Mohan Bhagwat’s car damaged on Yamuna Expressway, Bhagwat safe | वनइंडिया हिंदी

2017-10-06 1

Cars in RSS chief Mohan Bhagwat's convoy hit each other after a car tyre burst in Yamuna Expressway Mathura's Surir; no one injured, Watch this video for more detais.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक हादसे में बाल-बाल बचे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे से उनकी गाड़ियों का काफिला गुजर रहा था कि तभी टायर फटने से गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के सुरीर इलाके के पास हुआ. मोहन भागवत बिल्कुल सुरक्षित हैं. बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया. मथुरा में उनका कार्यक्रम है.